बाईक के चक्के में साड़ी फंसने महिला घायल
रेवती (बलिया) बाईक के चक्के में साड़ी फंसने से मांझा गांव निवासी 22 वर्षीय सुमन नामक महिला घायल हो गई। सोमवार को दिन में सुमन पासवान अपने गांव मांझा से पैदल रेवती आ रही थी। इस दौरान रास्ते में मिले पड़ोसी मुनीब के बाईक पर बैठ गई। भैसहा गांव के सामने बाईक के चक्के में साड़ी फंस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आस पास के लोगों द्वारा उसे सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments