स्वच्छता व कुपोषण के प्रति आमजन को जागरूक करेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
गड़वार(बलिया) : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्थानीय विकास खण्ड के गौरी प्रेरणा महिला संकुल समिति के माध्यम से विकास खण्ड के गड़वार,बभनौली,खरहाटा र,चांदपुर, कनैला,हरिपुर सहित 28ग्राम पंचायतों में एफएचएनडब्ल्यू(फूड न्यूट्रीशियन हेल्थ एंड वाश)28 आईसीआरपी का चयन समूह की महिलाओं के मध्य से किया गया है।ये समूह की महिलाओं में से चयनित आइसीआरपी ब्लाक के गांवों में भ्रमण कर आमजन को स्वच्छता,कुपोषण से बचाव,उचित खानपान,स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगी।इनसे सम्बंधित विभिन्न जानकारियों व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ग्रामीणों से संवाद कर जागरूक करेंगी।जिससे कि आमजन साफ सफाई के प्रति जागरूक रहे बच्चे व गर्भवती महिलाएं कुपोषण से बच सके।
इस बाबत ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सही पोषण से ही एक स्वस्थ माँ व बच्चे की कल्पना की जा सकती है।आइसीआरपी गांव में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments