अनजान व्यक्ति का शव दियारे में मिला ,शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस
बलिया दुबहर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर दीयारे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसके पास कबाड़ का थैला था शरीर पर मैले कुचैले सफेद वस्त्र थे, दाढ़ी बढ़ी हुई थे लेकिन पहचान का कोई भी साधन उस व्यक्ति के पास नहीं था। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पर मृत शरीर अवलोकन करने के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस जिला चिकित्सालय भेज दिए। सूत्रों के मुताबिक अभी तक मृत व्यक्ति का शिनाख्त नहीं हो पाया तक किसी व्यक्ति ने उस व्यक्ति के बारे में कोई दावा नहीं किया है। शब के निकट ही बोरी में प्लास्टिक की बोतलें पड़ी थी। इससे ऐसा जान पड़ता है कि यह व्यक्ति कबाड़ बीनने वाला था और गर्मी के कारण मृत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments