Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किसानों का हित सर्वोपरि: जिलाधिकारी


 


बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में दिनांक- 13.06.2023 को जनपद में उर्वरकों की ससमय व्यवस्था कराने, यूरिया एवं डी०ए०पी० उर्वरको की ब्रिकी / वितरण के साथ उत्पादों की टैगिंग रोकने, ओवररेटिंग तथा कालाबाजारी की सख्त निगरानी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जनपद स्तरीय उर्वरक कम्पनीयों के प्रतिनिधि व समस्त थोक विक्रेता (उर्वरक) उपस्थित रहे। जिसमें जिलाधिकारी  द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में उर्वरक की उपलब्धता किसानों की आवश्यकतानुसार सभी विकास खण्डों में समानुपातिक रूप से किया जाय तथा यह शासन के दिशा- निर्देश के अनुरूप पी०ओ०एस० मशीन से उर्वरक ब्रिकी की जाय, स्थानीय स्तर पर उचित दर से अधिक दर पर उर्वरक की कदापि बिक्री न की जाय। साथ ही केवल गुणवत्ता परक उर्वरक की ब्रिकी हो। इसके लिए सख्त निगरानी की जाय और छापे डाले जाय। किसान का हित सर्वपरि रहे को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए ।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments