लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैरिया (बलिया) : युवती के अपहरण के आरोपी क्षेत्र के तालिबपुर गांव निवासी नीरज कुमार को बैरिया पुलिस ने रविवार को पासवान चौक मधुबनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि शादी का झांसा देकर 6 जून 2023 को क्षेत्र के युवती को नीरज भगा ले गया था। बाद में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था किंतु नीरज कुमार फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर रविवार को उसे गिरफ्तार कर धारा 363, 366, 120बी आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया की युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है । जिसके बाद अन्य धाराएं भी लग सकती हैं।
@बी चौबे
No comments