Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक सभागार मनियर में बैठक की गयी


 


मनियर बलिया ।जल जीवन मिशन के तहत विकास खण्ड मनियर के सभागार मेें सोमवार  बैठक  आहुत कि गयी जिसमे राज्य पेयजल, स्वच्छतामिशन, नमामिगंगे तथा ग्रामिण जलापुर्ति विभाग द्वारा नामित संस्था लाईफ सोसाइटी महाराष्ट् के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता हेतु   एडियो पंचायत अरूण कुमार सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि सरकार की  हर ग्राम पंचायतो के राजस्व गांवो में  जलजीवन मिशन ,हरघर जलयोजना पाईप लाईन द्वारा वाटर सप्पलाई से जोडने की  मंशा है जिसको सफल बनाने के लिए ग्रामीणो क्षेत्रो में बैठक कर प्रचार प्रसार करना है इस मौके पर एडियो पंचायत अरूण कुमार सिह , अरविन्द कुमार, अशरफ सिद्दकी, पंकज गुप्ता सहित समस्त कर्मचारी मौजुद रहे ।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments