आरजक तत्वों ने केवल बाबा का द्वार तोड़ा, शिकायत करने पर प्रधान प्रतिनिधि को जान मारने की दी धमकी
हल्दी बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्दी के प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम सभा में कराए गए केवल बाबा मंदिर के द्वार को गांव के ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने का आरोप लगाते हुए हल्दी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है
तहरीर में लिखा गया है कि 4 जून की रात गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कराए गए केवल बाबा मंदिर का द्वार व लोहे के गेट को पत्थर से तोड़ दिया गया।गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना मुझे दिए जाने पर जब मैंने उन लोगों से शिकायत की तो वह लोग मुझे गाली- गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगे।प्रधान प्रतिनिधि धनंजय कुँवर के द्वारा दिये गए नामजद तहरीर पर पुलिस ने 08 जून को तीन लोगों के खिलाफ 504,506,427 धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है वहीं क्षेत्रीय लोगों की माने तो पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरी,मारपीट सहित अन्य घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पुलिस मुकबधिर हो चुपचाप देख रही है। वहीं लोगों ने बताया कि पुलिस को लिखित सूचना देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। जिससे शरारती व मनबढ़ो का मन बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments