बलिया में कूट रचना कर पीएम किसान सम्मान निधि लेने का आरोप, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
मनियर। क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि द्वारा कागज़ों में कुटरचित कर अपने परिजनों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने का मामला प्रकाश में आने पर उक्त गांव निवासी ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।
पिलुई गांव निवासी शिवजी सिंह ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे गांव निवासी ग्राम प्रधान ने फर्जी कागजात बनाकर अपने सगे भाई दो बहन व अपनी माता के नाम से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं।जबकि वे सारे लोग भूमिहीन हैं। इनके नाम से एक डिसमिल भी कहीं जमीन नहीं है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि उसमे एक भाई व बहन प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करते हैं। जबकि दो लोग गांव पर रहते है। सभी के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की कई किस्तें जा चुकी हैं,जो सरकार के मानक के विपरीत है और राजस्व का नुकसान है। ऐसे में सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व की वसूली आवश्यक है। इस संबंध में पुछे जाने पर ग्राम प्रधान सुधीर कुमार वर्मा उर्फ प्रिंस वर्मा ने बताया यह प्रकरण की जानकारी नहीं थी। जानकारी होने पर मैं कृषि विभाग बलिया गया था, वहां से सारे खाते पहले से बन्द है। मैंने कहा कि जो भी किस्त का भुगतान हुआ है, मैं वापस कर दूंगा।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments