Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क दुर्घटना में तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर

 


मनियर, बलिया। असंतुलित ट्रक के धक्के से छितौनी चट्टी पर  सोमवार की दोपहर तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये।  घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां से गंभीर स्थिति में तीनों को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मनियर के तरफ से बलिया की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गिर गए ।टक्कर लगी बाइक ने अपने  आगे चल रही बाइक में टक्कर मारी फिर अगली बाइक ने अगली बाइक को टक्कर मारी जिससे तीनों बाइकों पर सवार छः लोग जमीन पर गिर गए जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौका पाकर ट्रक भागने में सफल रहा।

 घायलों में गंभीर रूप से धर्मेंद्र राम 22 वर्ष पुत्र उमाशंकर राम एवं ओमप्रकाश 35 वर्ष पुत्र जयमूरत निवासी गण नवका गांव, थाना मनियर जनपद बलिया मनन  30 वर्ष पुत्र अच्छे लाल निवासी भेखरिया थाना मनियर जनपद बलिया के रहने वाले है। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।



@प्रदीप कुमार तिवारी

No comments