Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नि:शुल्क रोजगार मेले का होगा आयोजन


 


बलिया। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ०प्र० के निर्देर्शानुसार - जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, द्वारा दिनांक  07.06.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया स्थित तारा निवास गली सतनी सराय भृगुआश्रम  के प्रांगण में, निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में नान टेक्निकल क्षेत्र की सिक्योरिटी के क्षेत्र की विश्वस्तरीय कम्पनी जीoफोरo एसo सिक्योरिटी सलुसन प्रा०लि० ( ग्रुप - 4 ) दिल्ली प्रतिभाग कर रही हैं । इन कम्पनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती किया जायेगा, रिक्तियो की सं0 100 तथा वेतन भत्ता 16000.00 रूपया मिलेगा ।  चयनित अभ्यर्थियो का वाराणसी गोरखपुर, प्रयागराज तथा कानपुर में नौकरी प्रदान की जायेगी। इच्छुक वेरोजगार अभ्यर्थी जो सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नौकरी करना चाहते है तथा जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हैं तथा 10वी पास है। लम्बाई 170 सेंटीमीटर हैं, इस रोजगार मेला में प्रतिभाग कर नौकरी प्राप्त सकतें है।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments