Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सावन माह एवं बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 


रतसर (बलिया) स्थानीय चौकी परिसर में बुधवार को पवित्र सावन माह एवं बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। थाना प्रभारी गड़वार आर.के.सिंह ने कहा कि 4 जुलाई से सावन माह का प्रारंभ होगा वहीं बृहस्पतिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का आह्वान किया और बकरीद पर किसी भी प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न करें। उन्होंने लोगों से बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि कोई व्यक्ति समस्या उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने नपा कर्मी संजय सिंह से कहा कि बकरीद त्योहार पर साफ-सफाई, पेयजल की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं बिजली विभाग से आग्रह किया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से संचालित किया जाए। चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर हे.का.राकेश कुमार,संदीप यादव,विशाल गौतम,प्रदीप सोनकर, जितेन्द्र पासवान,विक्रमा वर्मा,बेचू,फिरोज,शाहिद हुसैन,फैजी अहमद,संजय सिंह,विवेक कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर मौजूद रहे

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments