युवाओं ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
गड़वार(बलिया):कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय पर फेफना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पांडे मिटू के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में गड़वार सहित आसपास के कई गांव के युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि कार्यवाहक अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के समक्ष सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।उमाशंकर पाठक ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत के नौजवान अपने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जब सवाल कर रहे हैं तो सरकार मूल मुद्दे से ध्यान भटका दे रही है।कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पुरे भारत के जन मानस की उम्मीद और आशा के केंद्र राहुल गांधी बन गए हैं। जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू ने कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी फेफना विधानसभा पिछड़ा हुआ है।कहा कि 9 साल केंद्र सरकार के हो गए हैं मगर पूरे फेफना विधानसभा के अंतर्गत किसी गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है।कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले सरकार में आज देश की मान सम्मान बढ़ाने वाली बेटियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।सदस्यता ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से महताब अंसारी, मोहम्मद तालिब ,साजिद अंसारी, अजहर हाशमी, अफसर खान, अनुराग श्रीवास्तव ,धीरज कुमार उपाध्याय ,रंजीत कुमार, अबरार हसन,जाहिद खान, अफरोज खान, अरुण सिंह आदि रहे।इस अवसर पर ओमप्रकाश तिवारी, हीराराम, नंदकिशोर वर्मा, जिशान जावेद, हर्षनाथ राजभर,करीमरजा, लल्लू राम राजभर,मौ तसौवर, शैलेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता डा. सुरेश राम व संचालन संदीप पासवान ने किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments