Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत की प्रथम बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर हुई चर्चा

 


 रेवती (बलिया):नगर पंचायत रेवती की नव निर्वाचित अध्यक्ष जयश्री पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम बैठक में नगर के विभिन्न वार्डों से सम्बंधित आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 

इन प्रस्तावों में मुख्य रूप से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, विभिन्न वार्डों में एलईडी व सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने, नगर के विभिन्न वार्डों में जीर्णशीर्ण व अतिक्रमित पोखरा व तालाबों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त व सौंदर्यीकरण आदि के संबंधित मुद्दे पारित किए गए। 

इसके पूर्व अध्यक्ष के तीसरी बार चैयरमेन निर्वाचित होने पर उपस्थित सभासदों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से परिचय प्राप्त किया। नगर पंचायत के कार्यालय परिसर के भ्रमण के साथ अभिलेखों व समस्त कर्मियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सावित्री देवी,सुशीला देवी, रामपरसन चौहान, मुन्ना रावत,अजय कुमार वर्मा, पशुपति नाथ ओझा, रुपेश पांडेय,घूरा राजभर, प्रमोद पांडेय,चिन्ता देवी आदि सभासद सहित अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय,लिपिक राधेश्याम वर्मा, वशीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी आदि नगर पंचायत कर्मी  मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह ने किया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments