ट्रक व ट्रेलर ट्रक की टक्कर में युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
रेवती ( बलिया) : ट्रक और ट्रेलर-ट्रक की टक्कर में रेवती निवासी 16 वर्षीय युवक की मौत के बाद बुधवार को उसका शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
नगर के वार्ड नं 3 निवासी मुन्ना राजभर का दूसरे नंबर का पुत्र अमन राजभर अपने बुआ के लड़के ट्रक ड्राइवर संजीव राजभर निवासी गांव राजागांव खरौनी टैंयाटोला के साथ मंगलवार की सुबह ट्रक पर गया था। संजीत वाराणसी से बोल्डर लोड कर उभांव थाना के किसी गांव जा रहा था । सैदपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए सड़क के किनारे खड़े टेलर ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में अमन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आस पास के लोगों ने उसे सैदपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेज दिया गया। मंगलवार की देर रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को उसका शव रेवती आते ही उसकी माता शारदा देवी के रूदन से आस पास के लोगों की आंखे भी नम हो जा रही थी।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments