यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग में सीएचसी रतसर को मिला प्रथम स्थान , जिलाधिकारी ने अधीक्षक एवं बीपीएम को प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत
रतसर (बलिया) अस्पताल में जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में जनपद तेजी से आगे बढ़ रहा है। गर्भवती की जांच,संस्थागत प्रसव व नियमित टीकाकरण में बेहतर कार्य करने से यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की ताजा रैंकिंग में 44 पायदान की छलांग लगाई है। मार्च में जारी हुई सूची में जनपद 28 वें स्थान पर रहा। वहीं जनपद की रैंकिग में रतसर प्रथम स्थान,मुरली छपरी द्वितीय एवं बैरिया सीएचसी तीसरे स्थान पर रही। शनिवार को जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला कलेक्ट्रेक सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर एवं बीपीएम आशुतोष सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए बधाई दिया एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।बतातें चले कि सीएचसी रतसर को लगातार दूसरी बार यह सम्मान हासिल हुआ है। 13 विन्दुओं पर हुए इस मूल्यांकन में एक साल पहले जिला प्रदेश में 72 वें स्थान पर था। गर्भवती व नवजात की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई कार्यक्रम चला रहा है। जिसमें गर्भवती की पहचान से लेकर ढाई साल तक बच्चों को सभी संपूर्ण टीका लगाने,परिवार नियोजन के संसाधनों का प्रयोग व आशा से मिलने वाली सुविधाओं को प्रभावी बनाया जाता है। ब्लाक व जिला स्तर पर तैनात एमसीटीसी आपरेटर पोर्टल पर इसकी रिपोर्टिंग करते हैं। इसी के आधार पर जिले की रैंकिग होती है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments