Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मां ने पूरी की मुरादे तो दरबार में सीमा चढ़ाने आई मन्नत

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी धाम काली मंदिर इन दिनों गंगा जमुनी तहजीब के लिए खासा मशहूर हुआ है। यहां जाति धर्म और संप्रदाय से परे होकर आने वाले श्रद्धालुओं की हर मुराद मां काली पूरी करती है। तभी तो मऊ जनपद की रहने वाली सीमा पत्नी नसीम खान को उसके परिजनों ने मरणासन्न अवस्था में मां के दरबार में लाया था और मां के आशीर्वाद से आज वह स्वस्थ और भली चंगी है।



सीमा के जिले के कारो गांव निवासी निशा पत्नी सलीम खान ने बताया कि कुछ समय पूर्व सीमा को रक्तस्राव की गंभीर बीमारी हो गई थी, जिससे वह मरणासन्न अवस्था में चली गई थी। डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे। तब हम लोग उसे लेकर मां के दरबार में आए और मन्नते मांगी।  मां की कृपा से सीमा स्वस्थ हो गई तो मन्नत पूरी करने के लिए आज मां के दरबार में आए हैं।



डेस्क

No comments