साली का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
लखनऊ। यूपी के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर में बीती 19 जून को पत्नी को गोली मारने और साली की हत्या का मुख्य आरोपी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरियापुर बलभद्र गांव के पास से गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस और दो खोखा बरामद किया हैं। पुलिस इस मामले में आरोपी के पिता और एक भाई को पहले ही साजिश रचने के आरोप में जेल भेज चुकी है।
बीती 19 जून को नसीरुद्दीन ने पत्नी यासमीन बानो और साली सहर बानो को पारिवारिक विवाद में गोली मार दी थी। घटना में सहर बानो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि यासमीन बानो घायल हुई थी। सहर बानो के पिता ने नसीरुद्दीन, उसके भाइयों शमशुद्दीन और नूरद्दीन व पिता बद्दल के खिलाफ हत्या करने, जानलेवा हमला करने और हत्या करने की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया था।
डेस्क
No comments