Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन




बलिया। राजीव कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश क्रम में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए "NIELIT' से '0 Level' एवं 'CCC" कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है। वर्ष 2023-24 में इस योजना के अर्न्तगत भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को 'O Level' एवं 'CCC' कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संसोधित समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 जून, 2023 से 07 जुलाई 2023 तक निर्धारित है। उक्त योजना का दिशा-निर्देश / समय-सारणी विभाग के बेबसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा 0 Level एंव 'CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एंव शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करते हुये समस्त अभिलेखों सहित ऑनलाइन प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में दिनांक 07 जुलाई 2023 समय सांय 5.00 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से 02 प्रति में हार्ड कॉपी जमा किया जाना है। आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन अनिवार्य है। जिसमे

एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय रू० 01 लाख तक निर्धारित है)। (जाति / आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू / ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है। हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र,इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति होना अनिवार्य है।



डेस्क

No comments