दरवाजे पर सो रहे अधेड़ को लाठी डंडे से पीटकर किया लहूलुहान
बैरिया (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के ठेकहा गांव में शुक्रवार की रात लाठी डंडे से पिट पिटकर लहूलुहान किये गए जोखन राम या उनके परिजनों द्वारा अभी तक थाने में तहरीर नहीं दिए जाने घटना की प्राथमिकी नही दर्ज हो पाई है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जब जोखन राम (60) अपने पुत्रवधू व पत्नी के साथ यहाँ रहता है इसके बेटे बाहर नौकरी करते है। वह रात में अपने दरवाजे पर सोया हुआ था कि किसी व्यक्ति ने डंडे से मारकर एक हाथ व एक पैर तोड़ दिया है। जोखन या उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय 108 नम्बर का एम्बुलेंस बुलाकर सोनबरसा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर उसे बलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों से मिलने बाद चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर गुरुप्रसाद सिंह मौके पर गए थे किंतु किसी ने घटना की तहरीर नही दिया । जिसके कारण अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
@बी चौबे
No comments