नाली न होने से रास्ते पर बह रहा घरों का गंदा पानी,राहगीरों को भी उठानी पड़ रही परेशानी
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव के चिरैया टोला में नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर होकर बह रहा है। इससे मोहल्ले के साथ राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। चिरैया टोला में नाली निर्माण के लिए बार-बार ग्राम प्रधान से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। रात में कई मोटर साइकिल सवार यहां फिसलकर गिर चुके हैं। रास्ते पर गंदगी फैलने से मोहल्ले में मच्छर भी पनपने लगे हैं। स्थानीय निवासी आंशू पाण्डेय का कहना है कि राहगीर आए दिन फिसलकर गिर जाते है। जब तक नाली नही बनेगी,तब तक आने-जाने में दिक्कत बनी रहेगी। मारकण्डेय पाण्डेय का कहना है कि मच्छर पैदा होने से मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। रास्ते पर गंदा पानी जगह-जगह भर जाता है। जब कोई वाहन यहां से निकलता है तो लोगों के उपर कीचड़ उछलकर जा गिरता है। इस बावत ग्राम सचिव प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। मौके पर पहुंच कर ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव करके नाली निर्माण कराया जाएगा ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments