साईकिल सवार को बचाने में बाईक पल्टी,तीन घायल
रेवती( बलिया) स्थानीय कस्बे के रेवती सहतवार मुख्य मार्ग पर सेनानी पथ संपर्क मार्ग के पास साइकिल सवार को बचाने में बुलेट बाइक असंतुलित होकर सोमवार की देर सायं दस फुट नीचे गड्ढ़े में गिर गयी।फलस्वरुप इस घटना में साइकिल सवार तो बच गया। लेकिन तीन बाईक सवार गंभीर रुप से चोटिल हो गए।
घायल सहतवार निवासी 22 वर्षीय नौशाद, 20 वर्षीय संजीत वर्मा तथा 21 वर्षीय विशाल को सीएचसी रेवती पर भर्ती किया गया। घायलो की स्थित गंभीर देख फार्मासिस्ट समिउल्लाह ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर थाने के एसआई प्रभाकर मिश्र ने अस्पताल पहुंच कर घायलो से घटना की जानकारी प्राप्त किया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments