जे एन सी यू में कृषि विभाग के छात्रों द्वारा लगाई गई धान की नर्सरी
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के छात्रों द्वारा कृषि फार्म पर बी एस सी कृषि तथा एम एस सी कृषि के छात्रों द्वारा प्रैक्टिकल क्राप प्रोडक्शन के तहत छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व की भांति इस बार भी धान के बीज की नर्सरी छात्रों द्वारा स्वयं डाली गई। जिसमें की छात्रों के अपने जिज्ञासा को जानना एवं उनके निदान के पश्चात उनमें गजब का आनंद देखने को मिला। कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में कृषि के छात्रों को अधिक से अधिक प्रायोगिक कार्य करने को मिले, जिससे उनकी विषय की समझ तथा तकनीकी रूप से दक्ष होने में भी सहायक हो। तभी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की यह सोच मूर्त रूप ले पाएगी की अंतिम पायदान पर खड़े किसान को पेट भर अनाज प्राप्त हो सके तथा भारत को अब के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा ने बताया कि शोध एवं नवाचार जैसे महत्वपूर्ण कार्य निरंतर होने से छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा इससे उनके बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा इस अवसर पर कृषि संकाय के प्रभारी डॉक्टर लाल विजय सिंह तथा डॉ अमित सिंह के कुशल निर्देशन में बच्चों ने कार्य को पूरा किया। इस अवसर पर मध्यम अवधि की दामिनी किस्म के धान की नर्सरी डाली गयीं। इस किस्म के तैयार होने की अवधि 120 से 125 दिन है । एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार चौबे, कृषि संकाय के डॉक्टर विनीत शाही एवं डॉ विनय कुमार सहित छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments