सदाशिवराव गोलवलकर की स्वयंसेवकों ने मनाई पुण्य तिथि
गड़वार(बलिया):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गड़वार खंड के स्वयंसेवकों ने संघ के द्वितीय सर संघ चालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य गुरु जी की पुण्य तिथि सोमवार के प्रातः बभनौली गांव स्थित संघ स्थान पर मनाया।सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने गोलवलकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया किया।इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धर्म जागरण के जिला संयोजक धनंजय सिंह ने गोलवलकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब 3 जून 1947 को भारत विभाजन की घोषणा कर दी गई। एकाएक देश की स्थिति बदल गई। इस कठिन समय में गुरु जी के अथक परिश्रम से स्वयंसेवकों ने पाकिस्तान वाले भाग से हिंदुओं को सुरक्षित भारत भेजना शुरू किया। संघ का आदेश था की जब तक आखिरी हिन्दू सुरक्षित ना आ जाए तब तक डटे रहना है।कहा कि भीषण दिनों में स्वयंसेवकों का अतुलनीय पराक्रम, रणकुशलता, त्याग और बलिदान की गाथा भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखने लायक है। कहा कि गोलवलकर इस कठिन घड़ी में भारत के उस भाग में घूमते रहे जो १५ अगस्त १९४७ को पाकिस्तान बना दिया गया।इस अवसर पर खंड कार्यवाह मनोज मिश्रा, मंडल कार्यवाह सतीश उपाध्याय, शिव प्रसाद उपाध्याय, करन साहनी , श्रवण चौरसिया , गौतम सिंह , दीपक चौरसिया ,प्रमोद श्रीवास्तव , मोहनलाल , दिवाकर सिंह,संजय मोदी,आनंद राजभर ,अमित ,विनय सिंह , सूर्यांश सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments