Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केबल ब्लास्ट होने से तीन दर्जन गांवों की बिजली गुल


 




रतसर(बलिया):आसमान से सूरज आग उगल रहा है तो वहीं पारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को बिजली ही सहारा बनी हुई है वहीं स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज ने उमस भरी गर्मी में लोगों का पसीना निकाल दिया है। सोमवार को विद्युत उपकेन्द्र पर केबल ब्लास्ट होने से रतसर टाउन एवं पूर्वी फीडर से जुड़े तीन दर्जन गांवों की बिजली 12 घंटे गुल रही। सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे सप्लाई चालू थी। इसी बीच तेज आवाज के साथ एक ही में जुड़े दो फीडर का केबल ब्लास्ट कर गया। वहां पर तैनात कर्मचारी सहम गए। इससे क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 12 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। सूचना पर पहुंचे जेई जितेन्द्र कुमार बिजली कर्मचारियों के साथ ब्लास्ट फीडर को ठीक करने में जुट गए। शाम चार बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। घरों में लगे इन्वर्टर,फ्रीज,कूलर, वांशिंग मशीन बंद हो गई। लोग पानी के लिए परेशान दिखे। जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दो फीडर का केबल ब्लास्ट होने से आपूर्ति ठप थी। खराबी को ठीक करके चार बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई है। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में राजेश यादव, दद्दन राम,राम नारायन यादव,हृदयानन्द यादव, चन्द्र प्रकाश तिवारी, अवधेश,जिशान एवं बच्चालाल आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments