जाने कहा विभागीय उदासीनता की शिकार बनी पानी की टंकी
दुबहर । क्षेत्र के उदयपुरा, सवरूबांध, सहोदरा और जमुआ गांव में उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना हर घर नल बिजली विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नेस्तनाबूद होती दिखाई दे रही है । ज्ञात हो कि आज से करीब 8 साल पहले क्षेत्र के उदयपुरा गांव में लगभग 7 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से एक विशाल पानी टंकी का निर्माण किया गया जिसमें लगभग 11 सौ फीट नीचे से पानी शोधकर निकाला गया टंकी का काम जल निगम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से शुरू कराया गया जो कुछ वर्ष बाद निर्माण होकर पूरी तरह तैयार हो गया । जहां पानी के विभिन्न तत्वों की जांच की गई वही उस टंकी के पास कर्मचारियों के रहने का आवास भी पूरी व्यवस्थित तरीके से बना दिया गया साथ ही अगल-बगल के सवरूबांध सहोदरा जमुआ और उदयपुरा गांव की गलियों में भी पाइप लाइन बिछाकर इन चारों गांव में लगभग 1000 से अधिक लोगों को कनेक्शन भी दे दिया गया । लेकिन पिछले कई वर्षों से निर्माण होकर अपने उद्घाटन की बाट जोह रही है टंकी आज तक चालू नहीं हो पाई । वही इन चारों गांव के हजारों कनेक्शन धारी लोगों को एक बूंद पानी भी आज तक उस टंकी से प्राप्त नहीं हो सका है । कारण यह है कि अभी तक उस टंकी पर बिजली की सप्लाई बिजली विभाग द्वारा नहीं पहुंचाई गई है और ना ही जल निगम इस दिशा में कोई ठोस प्रयास कर रहा है । इस संबंध में उदयपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पूर्ण रूप से निर्माण होकर तैयार पानी टंकी से लोगों को एक बूंद पानी इसलिए नहीं मिल रहा है कि ना तो जल निगम प्रयासरत है ना ही बिजली विभाग । मेरे द्वारा कई बार दोनों विभाग के अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया गया व्यक्तिगत संपर्क किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि उत्तर प्रदेश सरकार हर घर नल की योजना को पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है ऐसे में इन चारों गांव के लोग इस योजना से अभी तक वंचित हैं उन्होंने एक बार पुनः जिले के आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त निर्मित टंकी को चालू कराने की मांग की है ।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments