जंगली सूअर के हमले से युवक घायल
हल्दी। थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में मंगलवार के दिन जंगली सूअर के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन सोनवानी निवासी संजय यादव (30) पुत्र रामजी यादव तथा अमित सिंह ( 22) पुत्र बीरेंद्र सिंह खेत से वापस अपने घर आ रहे थे की रास्ते में एक बगीचे के पास जंगली सूअर ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में संजय बुरी तरह से जख्मी हो गया इधर साथ आ रहे अमित किसी तरह से जान बचाकर भागा और लोगों की इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने संजय यादव को अस्पताल पहुंचाया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments