Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित होने पर सुशीला देवी का किया गया सम्मान

 


रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं दो की सदस्य सुशीला देवी के जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित होने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के आवास पर आयोजित समारोह में उनको मिष्ठान खिला कर तथा माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला योजना के सदस्यों के चुनाव में सामान्य वर्ग से नगर पंचायत की वार्ड नं दो की सदस्य सुशीला देवी को 81 मत प्राप्त हुआ। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं 11 की सभासद कविता देवी को 71 मत मिले। 10 मतो से सुशीला देवी निर्वाचित घोषित हुईं। 

पिछड़ा वर्ग से बेल्थरारोड के वार्ड नं 6 के सभासद राम मनोहर गांधी निर्वाचित घोषित हुए।  राम मनोहर को 118 तथा उनके निकटतम प्रत्याशी सिकंदरपुर के वार्ड नं 14 के सभासद मनौव्वर हुसेन को 49 मंत्री प्राप्त हुआ। अनुसूचित वर्ग में नगर पालिका परिषद बलिया की वार्ड नं दो सभासद निशा रावत का निर्विरोध चयन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान नगर पंचायत के मुन्ना कुंवर, गोलू पटेल, घूरा राजभर आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments