चूल्हें की चिंगारी से लगी आग से दो लोगों के चार रिहायशी झोपड़िया जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) भैसहा ग्राम पंचायत के पानी टंकी के समीप मंगलवार को दिन में चूल्हें की चिंगारी से लगी आग से से दो लोगों की प्लानी की चार झोपड़िया सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।
गांव निवासी दीनानाथ यादव के घर दिन में खाना बन रहा था। अचानक चूल्हें की चिंगारी से झोपड़ी से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई। गांव वालों के प्रयास के बावजूद दीनानाथ यादव, शंभूनाथ यादव की रिहायशी झोपड़िया व उसमें रखा अनाज, वस्त्र आदि जल गए ।
पुनीत केशरी
No comments