डीएस मेमोरियल कालेज सुहवां,रतसर में टैबलेट पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे,प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह बोले- विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में मिलेगी सहूलियत
रतसर (बलिया):डीएस मेमोरियल आईटीआई जिगिनी, रकसा रतसर के छात्रों को प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को टेबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर डी एस मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ,डीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डीएस मेमोरियल आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।टैबलेट पाकर छात्रों को चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रबंधक श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि किस प्रकार से हम इसका उपयोग करके अपने कैरियर को और बेहतर बना सकते हैं। सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है जहां एक ओर टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राएं अपने कैरियर को सफल बना कर अपने तथा अपने परिवार के लोगों को काफी खुशी का अवसर प्रदान करते हैं। कहा कि टैबलेट के जरिए सरकार युवाओं को सीधे सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ रही है। इससे आगे की पढ़ाई में उन्हें आसानी होगी। हम आशा करते हैं कि आने वाले कल में सभी छात्र छात्राएं इस टैबलेट का उपयोग कर अपने कैरियर को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत से शुरूआत की। इस मौके पर डीएस ग्रुप्स के सभी छात्र,छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहें।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments