छपरा बलिया रेलखण्ड पर युवक की मौत, सनसनी
बलिया । छपरा बलिया रेलखण्ड के बकुल्हा मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच मांझी रेलपुल से 100 मीटर पच्छिम एक 28 वर्षीय युवक की शुक्रवार को एक ट्रेन से कट कर मौत हो गयी।मौके पर पहुची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उक्त युवक ब्लू रंग का पाईन्ट व आसमानी रंग का टीशर्ट पहने हुए था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग तीन बजे छपरा की तरफ जा रही किसी ट्रेन के चपेट में आ गया।शाम को स्टेशन मास्टर के मेमो पर शव को कब्जे में ले लिया।
By - Dhiraj Singh
No comments