धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्म दिवस
रतसर( बलिया ):कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस सोमवार को स्थानीय नगर पंचायत स्थित कांग्रेस कार्यालय बजरंग चौक पर ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में केक काटकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके बाद स्थानीय सीएचसी पर मरीजों को फल वितरित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन हम सभी कांग्रेसजनों के लिए बडे़ ही सौभाग्य का दिन है। क्योंकि हम लोग पार्टी के ऐसे नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं जो हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान तथा देश की गरीब जनता की लड़ाई दो गुना उत्साह से लड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राहुल और सोनिया जैसा इतना मजबूत नेतृत्व है और कांग्रेस पार्टी का यह इतिहास रहा है कि जब-जब भी पार्टी का बुरा दिन आया तब-तब पार्टी ने दो गुना उत्साह से वापसी की है। आज हम लोगों को राहुल और सोनिया गांधी में विश्वास रखते हुए संकल्प लेकर पूरी क्षमता से काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रेमनाथ शुक्ला,श्री भगवान सिंह, धीरेन्द्र सिंह,बलिराम, अशफाक,सत्यानंद राजभर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments