Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संदिग्ध परिस्थितियों में टेंपो चालक मिला मृत


 

चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के पास 15 जून गुरुवार की देर शाम सड़क के किनारे एक 28 वर्षीय युवक टैंपू में मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान मानपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत खमीरपुर डीह गांव निवासी कमल यादव 28 वर्ष पुत्र सागर यादव के रूप में किया और परिजनों को सूचित करते हुए लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने बताया कि टेंपो चालक कमल यादव 15 जून को किसी शादी के विषय में लड़की देखने के लिए कुछ लोगों को लेकर अपनी टेंपो मटिही की तरफ गया था। लौटते वक्त उसका टेंपो अख्तियारपुर के पास खराब हो गया टेंपो को ठीक करने के लिए वह यथा प्रयास करने लगा लेकिन टेंपू पर सवार लोग टेंपो बनते ना देखकर उतर कर चले गए। गर्मी के कारण उसे कुछ उल्टियां हुई है उसके बाद उसके हालत खराब होने व किसी तरह की सहायता के अभाव में मर गया। मृत कमल यादव अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को जिसमें एक लड़की दो लड़के हैं, छोड़ गया है। 

रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments