फिर बढ़ी छुट्टियां अब तीन जुलाई से खुलेंगे स्कूल
बलिया। बलिया समेत यूपी के सभी जिलों में कक्षा आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टी दो जुलाई तक फिर बढ़ा दी गई है। अब 27 जून की बजाय तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे। पहले स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी थी। इसके बाद 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया। रविवार को एक बार फिर छुट्टी को बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब दो जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। तीन जुलाई से सभी स्कूल खुलेंगे।
आदेश के अनुसार सरकारी के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए निर्देश का पालन करना आवश्यक होगा। बलिया के बेसिक शिक्षाधिकारी मनीराम सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सूचना मिलने के बाद शिक्षकों और बच्चों को गर्मी की छुट्टी बढ़कर जो जुलाई तक होने की सूचना दे दी गई है।
By Dhiraj Singh
No comments