हर घर पेयजल योजना के प्रति किया जागरूक
रेवती (बलिया)।स्थानीय ब्लाॅक परिसर में राज्य पेयजल व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा नामित संस्था प्योर लाईफ सोसायटी महाराष्ट्र के तत्वावधान में हर घर पेयजल आपूर्ति योजना से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य प्रशिक्षक अरविंद मिश्रा ने कार्यशाला में जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के तहत समस्त राजस्व स्तर एवं ग्राम पंचायतों में फंक्शनल हाउस होला टैप कनेक्शन (FHTC) के द्वारा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति तथा जल जनित बिमारियों से बचाव हेतू जल की तीन जाँचे जैविक, रासायनिक एवं इलेक्ट्रिक के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि ये टीमें सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व सूचना ग्राम प्रधानों को देने के बाद पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन करके जागरूक करेंगी। कार्यक्रम से पूर्व बीडीओ मु० शकील, एसडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय, आयोजक राज्य प्रशिक्षक अरविंद मिश्रा, लेखाकार सुधीर कुमार , पंकज गुप्ता आदि द्वारा संयुक्त रूप से हर घर पेयजल जागरूकता वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। । इस दौरान समस्त पंचायत सहायक, सफाई कर्मी संस्था के टीम सदस्य अशरफ सिद्दीकी (डी.पी.सी.), पंकज गुप्ता (टी.पी.सी.) तथा वि.ख. के समस्त कर्मी उपस्थित रहे। संचालन अनिकेत द्वारा किया गया।
पुनीत केशरी
No comments