आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार ने रेवती थाना का किया निरीक्षण
रेवती ( बलिया)आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार ने गुरुवार को स्थानीय थाना का मुआयना कर पुलिस कर्मियों की समस्यायों को सुनकर आवश्यक निर्देश दिए। आईजी के थाना पहुंचने पर सर्व प्रथम एस एच ओ हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड आफ आनर प्रस्तुत किया।
मुआयना के क्रम में उन्होंने थाना के अभिलेख, शस्त्रागार,मेस, सहित पुलिस कर्मियों के लिए निर्माधिन बैरक का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने ने चौकीदारों से उनकी समस्या को सुना तथा एस एच ओ को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एस पी राज करन नैय्यर,एडीशनल एस पी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ बैरिया मु. उस्मान,पेशकार राम मिलन सिंह, इंस्पेक्टर सोनू कुमार,एस आई धर्मेंद्र दत्त, प्रभाकर मिश्र, मोतीलाल व समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments