भीषण गर्मी में भक्तों की टीम साइकिल से पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल के लिए रवाना हुई
मनियर बलिया।भीषण गर्मी में मनियर उत्तर टोला नाथ बाबा मंदिर से 6 भक्तों की टीम साइकिल से रविवार की शाम नेपाल के लिए रवाना हुई। भक्तों की टीम को नाथ बाबा मंदिर एवं परशुराम बाबा मंदिर मनियर से काठमांडू नेपाल के लिए स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ रवाना किया तथा उनकी आर्थिक मदद के साथ खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध कराई। भक्तों ने करीब 500 किलोमीटर की यात्रा दरौली, मैरवा, रामघाट मंदिर, जगदीशपुर, जदोपूर, नारायण जी पुल पार, बेतिया, रामगढ़वा, चंपारण ,रक्सौल बॉर्डर ,बीरगंज, चुड़िया माई मंदिर, भंइसहा, दक्षिणी काली, नटराज मंदिर होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू के लिए योजना तय की है ।उसके बाद पुनः वापसी जनकपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर ,छपरा होते हुए बलिया उसके बाद मनियर टीम आएगी। साइकिल यात्रा करने वाले भक्तों में बृजेश कुमार उपाध्याय ,सुरेंद्र पटेल, मोती ठाकुर, गोविंद चौहान निवासी गण मनियर एवं राजकुमार सिंह, शिव कुमार साहनी निवासी गण मुड़ियारी के रहने वाले हैं ।भक्तों ने नाथ बाबा एवं परशुराम बाबा की जय कारा लगाते हुए नेपाल की यात्रा शुरू की ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments