जिलाधिकारी ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को लगाई फटकार
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक दिनांक 26 जून को विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। जिसमें किसानों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्युत सब सेंटर पर संचालित टेलीफोन / मोबाइल को कर्मचारियों द्वारा नहीं उठाया जाता है साथ ही किसानों ने यह भी बताया कि काफी संख्या में ट्रांसफार्मर खराब है जिन्हें समय से ठीक नहीं कराया जाता है जिससे किसानों को बहुत असुविधा होती है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंताओं द्वारा उक्त के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थिति बेहद खेदजनक एवं आपत्तिजनक है।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद में किन-किन सब सेंटर का टेलीफोन ठीक है और कहाँ कहाँ का खराब है, से संबंधित सूचना एवं सब सेंटरवार टेलीफोन / मोबाइल नं० उपलब्ध करायें। इसी प्रकार वर्तमान में जनपद में कुल कितने ट्रांसफार्मर खराब है तथा कब से खराब है, से संबंधित सूचना आज ही शाम तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
By Dhiraj Singh
No comments