अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने किया योगाभ्यास
रतसर (बलिया):9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत स्थित डीएस गर्ल्स डिग्री कालेज के परिसर में योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक व योग गुरू डा०जे.पी.तिवारी ने बताया कि योग प्राणायाम करने से कार्य करने की क्षमता दोगुनी हो जाती है। योग जीवन का सार है। सुबह-सुबह एक घंटा योग करने से शरीर व मन स्वस्थ रहता है।शरीर में ऊर्जा व स्फूर्ति का संचार बना रहता। अंत में कालेज के उप प्रबन्धक डा० प्रवीण सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योग से शारीरिक,मानसिक और अध्यात्मिक सुख मिलता है। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का वास होता है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments