Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फिल्ड डे किसान गोष्ठी में किसानों को प्राकृतिक खेती के संबंध में दी गई जानकारी

 


रेवती (बलिया)स्थानीय विकास खंड के कुशहर - बुधिरामपुर ग्राम पंचायत के जीन बाबा के स्थान पर जिला कृषि विभाग बलिया के तत्वावधान में आयोजित फिल्ड किसान गोष्ठी में उप जिला कृषि निदेशक इन्द्राज यादव तथा मृदा वैज्ञानिक डा. अनिल कुमार पाल द्वारा प्राकृतिक खेती,मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। 

बतौर मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने कहा कि पहले इस क्षेत्र को नक्सल गांव के रूप में जाना जाता था। उबड़ खाबड़ संपर्क मार्ग से विकास अवरूद्ध था। कृषि व पशुपालन लोगों की आजीविका का मुख्य आजीविका है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब इसकी पहचान विकसित ग्राम के रूप में हो रही है। आवास, शौचालय के साथ सरकार गांव के उत्थान के लिए समूह के माध्यम से गोबर से दिया व अगरबत्ती बनाने को प्रोत्साहित कर रही हैं । आगे डेयरी के माध्यम से गांव के लोगों को उनके दूग्ध व घीव का उचित मूल्य मिलने लगेगा। 

गोष्ठी को जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव दाढ़ी, सतेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, प्रधान चंपा देवी ,आशुतोष सिंह, धनिल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि ह्दया वर्मा, पूर्व प्रधान विजय प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेष कुमार, अजित मिश्र, झाबर पांडेय, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डां अमृता सिंह व संचालन विजेंद्र कुमार ने किया।


पुनीत केशरी

No comments