Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार थाना परिसर में नष्ट कराया गया जब्त किया गया अवैध शराब


 

गड़वार(बलिया):न्यायालय के आदेश के क्रम में सन 2017 से लेकर 2021के मध्य विभिन्न मुकदमों में विभिन्न स्थानों से जब्त कर गड़वार थाना परिसर में रखे गए लगभग बीस हजार लीटर की मात्रा में  अवैध देशी व विदेशी शराब की हजारों बोतलों व शीशियों को

रविवार को दोपहर में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी शिववचन, अभियोजन अधिकारी यशराज, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय की देखरेख में थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर नष्ट करा दिया गया।नष्ट किये गए शराब में अर्जिनिया,चंडीगढ़ निर्मित गोल्डन ग्रीन व्हिस्की सहित कई प्रकार के जब्त किया गया अवैध शराब था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह, अपराध निरीक्षक रामअनुराग शुक्ला,हेड दीवान भूपेंद्र नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, शत्रुघन यादव,चंद्रशेखर चौहान, मुन्ना चौरसिया, वीरेंद्र राम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments