क्रिमिनल रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव जी पांडेय का निधन
*दुबहर, बलिया :--* क्रिमिनल रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी पांडेय का निधन गुरुवार की शाम को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। उनके निधन की खबर से अधिवक्ताओं व क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पैतृक गांव बंधुचक (नगवा) स्थित आवास पर चाहने वालों का ताँता लगा रहा।
क्रिमिनल बार के वकीलों ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए मृतक अधिवक्ता शिवजी पाण्डेय के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करने के उपरांत उनकी पत्नी रमावती पांडेय को क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्र के निर्देश पर बार के उपाध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, महामंत्री अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने ₹70 हजार की आर्थिक मदद की धनराशि उनकी पत्नी रामावती पाण्डेय को सौंपा। साथ में अधिवक्ता स्कन्द चेतन सिंह, प्रियंक सिंह मौजूद रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी पांडेय की शव यात्रा शुक्रवार की शाम निकली। उनकी अंत्येष्टि शिवरामपुर गंगा घाट पर की गई। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र मुकेश पांडेय ने दिया। शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान छोटेलाल राम, पूर्व प्रधान श्यामसुंदर गिरी, ब्रह्माशंकर पांडेय, दयाशंकर मिश्रा, राजेश पाठक ब्यास, दयासागर उपाध्याय, हरिशंकर पाठक, अनिल पाठक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments