छोटे लोहिया के प्रति दिए गए बयान ओछी हरकत : सनातन पांडेय
बलिया : समाजवादी पार्टी के बलिया जिला प्रभारी एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सनातन पांडे ने राजीव राय द्वारा स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र के प्रति दिए गए बयान को ओछी हरकत बताते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी। राजीव राय को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मंच से यह नहीं कहना चाहिए था कि मैंने पंडित जनेश्वर मिश्रा का उधार चुकाया है, उनके मृत्यु के बाद राशन का पैसा जमा किया, मैं इस तरह के बयान की निंदा करता हूं। यह कदापि उचित नहीं है।
दूसरी तरफ पंडित जनेश्वर मिश्र के आवास पर रहने वाले मनोज ठाकुर ने बताया कि मैं बहुत दिनों तक पंडित जी के सेवा में था। कोई इस तरह की बात नहीं है। जो भी कर्मचारी वहां थे ड्राइवर को छोड़कर सब का वेतन पार्लियामेंट से आता था। कभी कोई बकाया राजीव राय या किसी ने नहीं दिया है।
इस मौके पर अनिल राय, सत्येंद्र पांडे, नमो नारायण सिंह, शिव शरण तिवारी, संजय मिश्र, अजय सिंह, वीरेंद्र यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
By Dhiraj Singh
No comments