Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ,पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन शैली में लाएं बदलाव:डीएम


 

बलिया। दिनांक 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने वन विहार, जीरावस्ती परिसर में मौलश्री पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा वन विहार परिसर, तालाब, राकरी ( Rockery), लान व वन विहार नर्सरी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधों को रोपण करने, मिशन लाईफ के अन्तर्गत पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव करने हेतु जनमानस से अपील किया गया।प्रवीण वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विहार, जीराबस्ती पार्क में मौलश्री वृक्ष लगाया गया तथा प्रकृति के महत्व के सम्बन्ध में उपस्थित वनकर्मियों एवं अन्य जनमानस को विस्तृत रूप से बताया गया तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर जोर दिया गया।


*विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन*


इसी संदर्भ में मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों का चित्रकला कार्यक्रम प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे तक कराया गया व 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बलिया द्वारा पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के सम्बन्ध में प्रतिज्ञा / शपथ दिलाया गया, जिसमें प्रभागीय निदेशक बलिया, अपर जिलाधिकारी बलिया, नगर मजिस्ट्रेट बलिया, उपजिलाधिकारी सदर बलिया, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों द्वारा शपथ लिया गया। 


वन विभाग द्वारा वन विहार पार्क जीराबस्ती में विश्व पर्यावरण दिवस की विषय वस्तु 'प्लास्टिक प्रदूषण हेतु समाधान' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, जागरूकता कार्यक्रम आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा० अपर जनपद न्यायधीश श्री सुरेन्द्र कुमार के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को भी सान्तवना पुरस्कार प्रदान किया गया। मा० न्यायधीश द्वारा वन विहार परिसर में मौलश्री पौध का रोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही बलिया जनपद में वन विभाग के सभी रेंजों में विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठी का आयोजन, मिशन लाईफ के अन्तर्गत साफ-सफाई, स्वच्छ गंगा, पालीथीन मुक्त व विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण कर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर श्री वी०के०आनन्द, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बलिया जनपद के जनपदवासियों से पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण, गंगा की सफाई, पालीथीन मुक्त, जल संरक्षण पर जोर देते हुए जनता से अपील किया गया कि अपने आस-पास पौधों का रोपण अवश्य करे । कार्यक्रम में  राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बैरिया, शंकरनाथ सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बलिया,सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बेल्थरारोड, अमित कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सिकन्दरपुर, जयशंकर प्रसाद वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री एजाज अहमद, वरिष्ठ सहायक श्री भूपेन्द्र कुमार तिवारी, प्रभारी आशुलिपिक श्री कृष्ण कुमार सिंह, वनदरोगा, श्री अखण्ड प्रताप सिंह, वनदरोगा, श्री अजय कुमार, वनदरोगा तथा वन विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments