बजबजा रही है नाली, दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ मुहाल, जिम्मेदार बेपरवाह
रतसर(बलिया)।नव सृजित नगर पंचायत को गंदगी से मुक्त बनाकर स्वच्छता का माहौल बनाने में नगर पंचायत प्रशासन का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। कस्बे के कई वार्डों में फैले गंदगी के ढेर इसकी हकीकत बयां कर रहे हैं। नालियों से उठने वाले दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है,इसके बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही है। पहली बार अस्तित्व में आए नगर पंचायत आनन्द नगर वार्ड में फैली गंदगी व्यवस्था को मुंह चिढ़ाने के लिए काफी है। लोगों के घरों के पीछे की गलियों में सफाई न होने से नालियां जाम हो गई हैं। चारों तरफ फैली गंदगी व गली में बह रहे गंदे पानी से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को आनन्द नगर रहवासियों ने ईओ को शिकायती पत्र दे कर साफ सफाई कराने की मांग की है। अजीत कुमार गोंड, छांगुर राजभर सहित दर्जनों मुहल्ला वासियों ने बताया कि कई बार नाली की साफ-सफाई के लिए नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार को कहा गया, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण पूरा माहौल दुर्गंधयुक्त हो गया है,साथ ही संक्रमण होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments