Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो सप्ताह बाद भी नहीं बदला गया जला ट्रांसफार्मर, कायम हुआ अंधेरा




मनियर,बलिया। मनियर बस स्टैंड पर चार ट्रांसफार्मर हैं फिर भी लोग अंधेरे में रहने को विवश है। ग्रामीणों व नगर वासियों का कहना हैं कि लगभग छह माह से अधिक समय से यहां का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। यहां पर जो भी ट्रांसफार्मर हैं, सब जले हुए हैं। टाउन एरिया का सचल  ट्रांसफार्मर लगाकर यहां विद्युत सप्लाई की जाती थी। बीच में टाउन एरिया का ट्रांसफार्मर दूसरे जगह लगाया गया, जहां उसकी भी खूंटी जल गई है। इसके बाद वह ट्रांसफार्मर यहां लगाया गया है, लेकिन यहां के लोगों को करीब दो सप्ताह से विद्युत सप्लाई नहीं मिल रही है। उपभोक्ता एसपी सिंह उर्फ माल बाबू, चंद्रभान गुप्ता सहित आदि  का कहना है कि हमलोग विद्युत  विभाग को बिल समय से जमा करते हैं फिर भी हम लोगों को विद्युत सप्लाई नहीं दी जाती।हम लोग जनरेटर चलाकर 13 दिनों से अपने घरेलू कार्य कर रहे हैं । हम लोगों ने विभागीय नंबर पर डायल कर शिकायत भी दर्ज कराया। यहां से बताया गया कि 48 घंटे के अंदर आपका समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन 13 दिन बीत गए आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि मनियर बस स्टैंड का जो ट्रांसफार्मर लगा है वह लोड बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। यहां 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगे तो उससे काम चल सकता है या विकल्प के रूप में 100-100 केवी का दो  ट्रांसफार्मर लगाया जाए तो यहां के लोगों को विद्युत सप्लाई मिल सकती है। 

बताते चलें कि मनियर बस स्टैंड से देवापुर जाने वाले चौराहे तक, गंगापुर टाउन एरिया गेट तक, सरवार ककरघट्टी का कुछ हिस्सा, सिकंदरपुर मार्ग पर सीपी सिंह के कटरा तक ,कम्युनिस्ट मोहल्ला, हरिजन बस्ती तक इस ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है।




रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments