बिभिन्न मागों को लेकर सभासदो ने नगर पंचायत कार्यालय के कलर्क को ज्ञापन शौपा
मनियर बलिया । नगर पंचायत मनियर के करीब आधा दर्जन नवनिर्वाचित सभासदो ने टेन्डर हुए सड़को का निर्माण कार्य शुरू कराने व नवनिर्वाचित कमेटी की बैठक बुलाने सहित अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन कलर्क रविन्द्र कुमार को सौपा । अपने दिये गये ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नगर प्रवेश की प्रमुख सड़क टीएस बंधे से देवापुर व टीएस बंधे से हरिजन बस्ती को जाने वाली सड़क टुट चुकी है जिसपर चलना दुभर है गाडियाँ तो छोड़िये पैदल चलना मुश्किल हो गया है ई रिक्सा पलट जा रहे है शासन से पैसा भी आ चुका है नगर प्रशासन द्वारा उसका टेन्डर भी खोला जा चुका है एक माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी इन सड़को पर और ना ही वार्ड न० 4 व 12 की नालियाँ बननी शुरू हुई । उक्त कार्यो का संज्ञान लेकर तत्काल कार्य शुरु कराने का कष्ट करे । साथ ही अवगत कराना है कि एक निराश कार्यकाल के बाद जनता ने बहुत आशाओ व अपेक्षाओ से हमको चुना जिससे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है मनियर के गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हुए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करे जिससे मानव जीवन स्तर उँचा हो यहां की सड़के अच्छी व साफ सुथरी हो ,नालियां ढ़की हो , राशन की दुकाने समय से खुलती व पुरे माप से राशन देती हो हमारा नगर स्वच्छ व सुन्दर हो इसके लिए आवश्यक है कि हम कमेटी की बैठक पर समस्त सभासदो की राय से प्राथमिकता के आधार पर ये तमाम कार्य करे व साथ ही अतिशिघ्र कमेटी की बैठक बुलावें । ज्ञापन देने वालो में सभासद राजकुमार गुप्ता ,अभय कुमार सिह ,शान्ति देवी, मीरा देवी , पुर्व सभासद अमरेन्दर सिह ,युवा नेता गोपाल जी , शितान्सु गुप्ता आदि लोग मौजुद रहे ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments