कैंसर पीड़िता को भगत की जड़ी बूटियों ने दिया नया जीवन
बलिया। यह किसी आश्चर्य से कम नहीं कि जो महिला शैय्या पर पड़ी मौत का इंतजार कर रही थी, डॉक्टरों ने महज चंद दिनों का मेहमान बता कर घरवालों को निराश कर दिया था। वह अब न सिर्फ स्वस्थ है बल्कि हंसी खुशी अपना जीवन जी रही है।
बिहार के भोजपुर जिला के सोनपुरा गांव निवासी शिव मुनि पाल की पत्नी को जब कैंसर जैसी असाध्य बीमारी ने जकड़ लिया और डॉक्टरों के मुताबिक उसके बचने की उम्मीद ना के बराबर थी तो उसके परिजनों ने बिना समय गंवाए सीधे उसे लेकर मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जड़ी और जलकुंभी के फल का 40 दिनों तक सेवन कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गई है। इसकी तस्दीक पीड़िता व उसके पति शिवमुनि पाल ने स्वयं की और इसे मां काली का आशिर्वाद बताया।
डेस्क
No comments