देशभर के 10वीं 12वीं पास अभ्यार्थियों के लिए निकली 35000 सरकारी पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली : बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल की बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती के माध्यम से पुलिस में 21391 कांस्टेबल के पद भरे जाने हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों से अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं.आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक जारी है. 12वीं पास भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 13,184 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके माध्यम से 176 नगरीय निकायों में रिक्त पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों से भर्ती के लिए 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है।
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं सीबीआईसी, सीबीएन में हवलदार की भर्ती निकली है. एसएससी ने इसके लिए एमटीएस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके माध्यम से कुल 1558 पद भरे जाने हैं. 10वीं पास उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ITBP यानी इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में कॉन्स्टेबल ड्राइवर की नौकरियां निकली हैं। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से 26 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है।
डेस्क
No comments