15 वर्षीय युवती को पिता ने दरांती से काटकर मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार
पचदेवरा, हरदोई । शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के बाहर खेत में एक 15 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शव को देख कर सहज ही लोग हत्या की आशंका लगा रहे थे।पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पिता ने प्रेम प्रसंग के शक में 15 वर्षीय अपनी ही बेटी मोहिनी की हत्या की थी। जिस हथियार से मोहिनी की हत्या की गई थी, पुलिस ने उसे बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है। एसपी ने बताया कि मोहिनी की हत्या के बाद से ही अनंगपाल बराबर अपने बयान बदल रहा था जिससे पुलिस का शक गहराता चला गया। आखिरकार पुलिस ने जब सख्ती से अनंगपाल से पूछताछ की तो उसने मोहिनी की हत्या की बात कबूल कर ली। एसपी ने बताया कि अनंगपाल को शक था कि उसकी बेटी मोहिनी किसी लड़के से बात करती थी। इससे वह दुखी था। उसने अपनी ही बेटी की हत्या की साजिश कर उसे दरांती से मौत के घाट उतार दिया। एसपी द्विवेदी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
डेस्क
No comments