15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी पर इन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में किशोरी के मां की तहरीर पर भीखाछपरा निवासी सुधीर कुमार उपाध्याय पुत्र छोटन उपाध्याय के विरुद्ध धारा 363, 366 आईपीसी का मुकदमा शनिवार को पंजीकृत किया गया है ।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 27 जून को उक्त किशोरी को आरोपी बहला - फुसलाकर भगा ले गया है काफी खोजबीन करने के बाद शनिवार देर शाम किशोरी की माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी व किशोरी की बरामदगी के लिए टीम गठित कर करवाई की जाएगी।
By - Dhiraj Singh
No comments